पटना, जुलाई 3 -- दानापुर सेना क्षेत्र के सैनिक चौक के पास मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने गलत दिशा में जाकर बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को सगुना मोड़ स्थित प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। मृतक की पहचान मनेर के शेरपुर निवासी सुभाष राय के पुत्र नागमणि (20) के रूप में की गई। बताया जाता है कि शेरपुर निवासी विकास कुमार अपने चचेरे अभिषेक कुमार को वाराणसी जाने के लिए ट्रेन पकड़ाने दानापुर स्टेशन जा रहा था। दोनों बाइक से निकले थे। रास्ते में अपने एक दोस्त नागमणि को भी बाइक पर बैठा लिया। ताकि दानापुर स्टेशन से रात में साथ में आ जाएंगे। सभी सेना क्षेत्र के सैनिक चौक के पास पहुंचे थे, तभी रांग साइड से आ रही एक अज्ञात वाह...