नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- -परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शामली का था रहने वाला -परिवार में एकलौता था कमाने वाला, किडनी की बीमारी से जूझ रहा है बड़ा भाई नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता लाला किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले एक मृतकों के परिजन सदमे में हैं। उन मृतकों में एक 23 वर्षीय नौमान नामक युवक भी शामिल है, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शामली झिंझाना का रहने वाला है। वह अपने एक दोस्त के साथ कास्मेटिक का सामान लेने दिल्ली पहुंचा था लेकिन विस्फोट में उसकी जान चली गई। इससे उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह अपने परिवार में एकलौता कमाने वाला था। इस वजह से उसकी मौत से उसके परिवार का सहारा छिन गया। मंगलवार को लोकनायक अस्पताल के मॉर्चरी के बाहर यह बताते हुए उसका ममेरा भाई साेनू भावुक हो गया है। ...