नई दिल्ली, मई 26 -- बाराबंकी में 23 वर्षीय युवती के लापता होने से हड़कंप मच गया। युवती शनिवार को स्कूल में पढ़ाने के लिए निकली थी। इसी दौरान उसके मोबाइल से 50 हजार रुपये की फिरौती के मैसेज ने परिवार के साथ पुलिस के भी होश उड़ा दिये। तलाश में लगी पुलिस ने युवती को देर रात बाराबंकी रेलवे स्टेशन से खोज लिया। उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पूछताछ में युवती ने बताया कि दोस्त की बहन की शादी में जाने के लिए उसने अपहरण की कहानी रची। उसने ही फिरौती के लिए मैसेज किया था। नगर कोतवाली के एक गांव निवासी एक युवती शनिवार की सुबह स्कूल पढ़ाने निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों की चिंता उस समय और बढ़ गई जब दोपहर बाद करीब 3:57 बजे उसकी बहन ने उसे फोन किया। फोन उठाने पर युवती ने आ रही हूं कहा और फिर मोबाइल बंद हो गया। कुछ देर बाद युवती के बहन ...