दिल्ली, मई 13 -- दिल्ली पुलिस ने द्वारका में एक डिलीवरी कंपनी में हुई बंदूक की नोक पर लूट का मामला सुलझा लिया है। इस मामले में दो कथित अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है,जिनमें एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल है जिसे अपने दोस्त की बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरमीत (31) और योगेश (30) के रूप में हुई है,जो हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि उनके पास से 54,500 रुपये नकद कथित डकैती के दौरान पहने गए कपड़े और अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार,कथित मास्टरमाइंड हरमीत पहले द्वारका के सेक्टर 19 स्थित कंपनी में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता था,लेकिन फिलहाल बेरोजगार था। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने एक बयान में कहा,"अपने एक दोस्त ...