प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- कुंडा, संवाददाता। अपने साथी की बाइक से दोस्त के बर्थडे का सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार को अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दिया। दोनों सड़क पर गिरे तो भागने के चक्कर में डंपर ने छात्र को कुचल दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल साथी का इलाज सीएचसी में चल रहा है। हथिगवां थाना क्षेत्र के परानपूर गांव निवासी और प्राथमिक विद्यालय अस्थवां बाबागंज में शिक्षक पवन राव का 16 वर्षीय बेटा संदेश राव कक्षा 11 का छात्र था। बुधवार को संदेश के दोस्त का बर्थडे था। संदेश दोपहर बाद गांव के ही बबलू सरोज के 18 वर्षीय बेटे शुभम सरोज के साथ बाइक से अपने दोस्त के बर्थडे का सामान खरीदने जा रहा था। अहिबरनपुर नदी पुल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया। दोनों सड़क पर गिरे तो डंपर चालक ने भागने के प्रयास में संदेश ...