लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ। मड़ियांव के शिवलोक में दोस्त के नाम पर मोबाइल एप से लोन कराकर 73 हजार रुपए हड़प लिए। यह आरोप लगा पीड़ित ने दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिवलोक निवासी मुनुवा तिवारी ने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि वह और ठाकुरगंज के सरायमाली खां निवासी हिमांशु मिश्रा पहले एक ही ऑफिस में काम करते थे। जिससे दोनों में दोस्ती हो गई थी। इस बीच हिमांशु ने चुपके से उनका मोबाइल लेकर मोबाइल एप से 73 हजार रुपए का लोन करवा लिया। इसके बाद हिमांशु ने रुपए अपने अपने और अपनी महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर कर लिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...