हाजीपुर, अगस्त 1 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड ढाला नंबर 52 के पास बुधवार की देर शाम पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। शव मिलने की सूचना लोगों ने जीआरपी को दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गुरुवार को शव की पहचान की। मृत युवक महिसौर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 मड़ई गांव निवासी प्रमोद ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया था। घटना की जानकारी पर मृतक के परिवार के लोग हाजीपुर पहुंचे ओर शव लेकर चले गए। गुरुवार की देर शाम हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर परिवार के लोग पहुंचे और जीआरपी से मिले। मृतक महिसौर थाना क्षेत्र के वार्ड न...