विकासनगर, फरवरी 8 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। दोस्त के घर चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए लाखों के जेवर बरामद किए गए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि दो जनवरी को सीमा देवी पत्नी संदीप शर्मा निवासी पश्चिमीवाला विकासनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि 18 जनवरी से 27 जनवरी तक वह अपनी बेटी के घर सेलाकुई गई थीं। घर पर उनका बेटा ऋषभ मौजूद था। जब वह बेटी के घर से वापस आई तो घर में रखी आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। आलमारी में रखे जेवरात लॉकर के अन्दर नहीं थे। बेटे ऋषभ से जानकारी लेने पर उसने बताया 22 जनवरी को उसका दोस्त राजू निवासी मेहूंवाला विकासनगर घर पर आया था। लेकिन यहां से जाने के बाद उसका फोन बंद आ रहा है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधा...