कटिहार, अक्टूबर 4 -- फलका, एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के फुलडोभी गांव में एक युवक को दोस्त के अवैध हथियार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि यह वायरल फ़ोटो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि फुलडोभी गांव वार्ड संख्या-तीन निवासी युवक अपने पास अवैध हथियार रखे हुआ है,जिसके साथ फोटो लगाकर समाज में भय का वातावरण बनाता है और अवैध कार्य करता है। सत्यापन हेतु दलबल के साथ आरोपी के घर पहुंच कर फोटो दिखाते हुए अवैध हथियार के सबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ने फोटो के बारे में स्वीकार किया कि यह फोटो उन्हीं का है, लेकिन एक वर्ष पूर्व का है। आरोप...