हमीरपुर, नवम्बर 24 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। दोस्त की शादी में शामिल होकर तड़के घर लौट रहे बाइक सवार युवक को कानपुर-सागर हाईवे में तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मारकर रौंद दिया। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि डंपर में फंसकर बाइक करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना स्थल से कुछ दूर मृतक का हेलमेट भी पड़ा था। महोबा जनपद के कबरई कस्बे के बांदा चौराहा निवासी 26 वर्षीय देवीदयाल धुरिया पुत्र सियाराम रविवार को अपने दोस्त की शादी में शामिल होने हमीरपुर आया था। सुबह बाइक से वापस कबरई लौट रहा था। हाईवे में नरायनपुर गांव के नजरपुर मोड़ के पास तड़के 5.30 बजे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और देवीदयाल को कुचलता हुआ निकल गया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। डंपर बाइक को 100 मीटर तक घसीटता ले गया। जिससे...