अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़, संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर रविवार की रात दोस्त की शादी से लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को कार ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का अभी इलाज चल रहा है। मौका मिलते ही आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के गांव भीम बांगर निवासी ललित (26) पुत्र श्याम सुंदर गांव में ही पंचायत सहायक था। परिवार में तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिजनों के अनुसार रविवार को वह हाथरस के सासनी में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गया था। वहां से रात को अपने चचेरे भाई संगीत के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। मथुरा रोड पर पहंुचते ही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर ...