उन्नाव, फरवरी 16 -- न्योतनी¦*²*²²हसनगंज संवााददाता। फर्रुखाबाद के हरसिंहपुर शाही गांव निवासी 24 वर्षीय अनुज पुत्र अरविंद कुमार कठेरियादोस्त अंकित की शादी में शामिल होने के लिए हसनगंज के दाउदपुर गांव आया था। अंकित सिंह दिल्ली के रोहिणी में परिजनों के साथ रहता है और वही पर कैफे खोले हुए है। हसनगंज थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में शादी करने के लिए पंद्रह दिन पहले अंकित परिजनों के साथ घर आया था। अंकित के परिजनों ने बताया कि अनुज नई दिल्ली के मधु बिहार सेक्टर-3 एएल-130 में रहकर ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के साथ ही गुड़गांव में एक निजी कंपनी में जॉब भी करता था। मौत खबर मिलने पर मृतक अनुज का एक बड़ा भाई आलोक परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया। मां शशिबाला की दो माह पहले ही मौत हो चुकी है। घटना के बाद पसरा मातम, सादगी के साथ हुई रस्में बारात में...