मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- फलावदा क्षेत्र के गांव निहोरी में एक शादी में आए पति पर उसकी पत्नी ने अपने भाइयों से जानलेवा हमला करा दिया। पति को बचाने आए उसके दोस्त भी घायल हो गए। मौके पर लोग जुट गए तो आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक की पत्नी कई दिनों से विवाद के चलते मायके में रह रही है। मुजफ्फरनगर में सिखेड़ा के गांव झंधैडी निवासी शिवम ने फलावदा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार को दोस्त प्रभुधन के साथ गांव निहोरी में बारात में शामिल होने आया था। दोपहर में वह गांव के बाहर मंदिर पर खड़े थे। बारात में आने की जानकारी उसकी पत्नी को मिली तो आरोप है कि पत्नी ने अपने भाई निलोहा निवासी विपिन, शिवम व सुबोध के अलावा आधा दर्...