बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा में दोस्त की शादी में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव गेस्ट हाउस के बाहर सीसी रोड पर पड़ा मिला था। बारातियों ने गेस्ट हाउस की छत से गिरने से मौत की आशंका जताई। वहीं, मृतक के पिता ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। कानपुर नगर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पचखुरा निवासी सुमित पुत्र पतरावल यादव की सोमवार को शादी थी। बारात जसपुरा कस्बा निवासी कन्हैया लाल यादव के घर आई थी। बारात कस्बा के एक गेस्ट हाउस (पहले वृद्धाश्रम) में ठहरी थी। द्वारचार, जयमाल के बाद सभी बाराती तीन मंजिला गेस्ट हाउस में सोने चले गए। बारात में शामिल नौबस्ता निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद निहाल पुत्र जमालुद्दीन सुबह गेस्ट के बाहर सीसी रोड पर पड़ा था। यह देख बारातियों और घरातियों में हड़कंप मच गया। उसे एंबुलेंस से सीएचसी ले...