सहारनपुर, नवम्बर 20 -- दोस्त की मौत के बाद उसके परिचित ने दोस्त की विधवा और बच्चों के हक में आए मकान का फर्जी तरीके से बैनामा करा उसका कुछ हिस्सा बेच भी डाला और विरोध करने पर आरोपियों ने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। थाना जनकपुरी में एक महिला सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जनता रोड स्थित गांव चकहरैटी की निवासी सबरीन विधवा मोहम्मद यूसुफ के मुताबिक, उसके पति के पास उनके परिचित सुभाष चंद्र निवासी गांव चकहरैटी का आना-जाना था। 13 अप्रैल 2020 को उसके पति का इंतकाल हो गया तो पति के नाम 100 गज के मकान में वह और उसके बच्चे वारिसान बन गए। महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद घर की आर्थिक स्थिति का फायदा उठाते हुए आरोपी सुभाष चंद्र ने गांव के ही इंतजार और उसकी पत्नी साइना व गांव सरकडी शेख निवासी वकील के साथ मिलकर उसके...