गंगापार, अप्रैल 24 -- बीते सोमवार को दोस्त की बारात में शामिल होने गए एक अधिवक्ता के साथ घराती पक्ष के लोगों ने मारपीट की। करछना थाना क्षेत्र के पुतरिहा, पनासा गांव निवासी अधिवक्ता कुलदीप कुमार पांडेय रवनिका गांव में दोस्त आलोक यादव की बारात में शामिल होने गये थे। जयमाल के बाद कुलदीप रात करीब 12 बजे जनवासे में आकर आराम करने लगे। आरोप है कि कुछ लोग आए और जाति विशेष का नाम लेकर गाली देते हुए कहा कि बारात में क्यों आए हो। जब कुलदीप ने गाली देने से मना किया तो मारने पीटने लगे। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। भुक्तभोगी ने गुरुवार को करछना थाने में नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...