नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। हर्ष विहार इलाके में दोस्त की बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकू मारने का मामला सामने आया है। मुख्य आरोपी नाबालिग है। उसने एक मई को चार दोस्तों साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। सूचना के बाद पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान तीन नाबालिगों समेत छह आरोपियों को पकड़ पकड़ा है। बालिग आरोपियों में सुलतान, बिट्टू उर्फ फैजान और सुहैल शामिल है। पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी पीड़ित सागर के दोस्त की नाबालिग बहन को परेशान करता था। एक मई को सागर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आरोपी नाबालिग को समझाने के साथ परेशान न करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद आरोप...