फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- सिरसागंज में दोस्त की बहन के शादी के कार्ड बांटने गए एक युवक की बाइक नगर के अरांव रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें उसने दम तोड़ दिया। सत्यपाल पुत्र छोटेलाल निवासी नगला जवाहर थाना अरांव गुरुवार को गांव के ही अपने दोस्त सर्वेश पुत्र विजय सिंह के साथ उसकी बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए सिरसागंज आया था। यहां कार्ड बांटने के बाद वे लोग वापस गांव के लिए लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक अरांव रोड पर बने महाराजा गार्डन के पास डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को इटावा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवाया गया। जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने सत्यपाल को मृत घोषित कर दिया और वहीं सर्वेश को प्राथमिक उपचार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...