शाहजहांपुर, अक्टूबर 28 -- जलालाबाद, संवाददाता। दोस्त की बहन की शादी का कार्ड बांटने आए युवक की सोमवार की दोपहर जलालाबाद क्षेत्र के गांव अलबेला के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार थाना कलान क्षेत्र के गांव नौगवां मुबारकपुर निवासी शैलेश शर्मा की बेटी काजल की शादी 22 नवंबर को तय है। शादी का निमंत्रण देने के लिए शैलेश का बेटा रवि शर्मा अपने चचेरे भाई नितिन शर्मा और दोस्त धर्मेंद्र गुप्ता (20) पुत्र झब्बू गुप्ता के साथ जलालाबाद आया था। कार्ड बांटने के बाद तीनों लौट रहे थे। जब वे जलालाबाद-खंडहर रोड पर गांव अलबेला के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे अज्ञात टेंपो ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रहे धर्मेंद्र गुप्ता का सिर सड़क पर जा लगा...