संभल, मई 26 -- दोस्ती की आड़ में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपने दोस्त की पत्नी से छेड़छाड़ कर डाली। घटना शनिवार रात की है, जब आरोपी अंशू अपने दोस्त के घर पहुंचा। घर में दोस्त की गैरहाजिरी का फायदा उठाकर उसने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया, लेकिन पीड़िता के जोर से शोर मचाने पर वह मौके से भाग खड़ा हुआ। पीड़िता ने तत्काल अपने पति को सारी बात बताई। रविवार को पति-पत्नी थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर सौंपी। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अंशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...