मधुबनी, फरवरी 22 -- जयनगर,एक संवाददाता। एक सनकी दोस्त ने अपने ही दोस्त के पत्नी से एकतरफा प्यार पाने में कामयाब नहीं हुआ तो दोस्त की गला रेत हत्या कर दिया। देवधा थाना पुलिस ने इस सनसनीखेद मामले का शनिवार को खुलासा किया है। शुक्रवार की शाम देवधा के कब्रिस्तान के निकट एक खेत में नेपाली युवक के शव मिला था। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, उससे हत्या में इस्तेमाल किया हुआ टेंगाड़ी भी बरामद कर लिया है। देवधा थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी विपल्व कुमार ने बताया कि शुक्रवार को देवधा में एक शव मिला था। जो नेपाल के धनुषा जिला के गोविन्दपुर निवासी विजय कुमार यादव का था। वह गाढ़ा गांव में रहता था। जिसकी हत्या कर शव को एक खेत में फेंक दिया गया था। इस मामले में हत्यारोपी गाढ़ा के वार्ड न. 3 निवासी राजा कुमार यादव को गिरफ्तार किय...