लखनऊ, जनवरी 29 -- सर्वोदय नगर में मजदूर की बेटी को सोमवार दोपहर बाइक मैकेनिक दोस्त घर से अगवा कर ले गया और दुराचार किया। शाम को घर के बाहर छोड़ कर भाग निकला। पिता ने गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस आरोपित को तलाश में निकली। देर रात बंधा मजार रोड के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। मजदूर का दोस्त चिनहट लौलाई निवासी बाइक मैकेनिक कुंदन कश्यप दोपहर में उसके घर आया। कुछ देर बातचीत करने के बाद उसने मजदूर को गुटखा खरीदने के लिए भेज दिया। फिर मौका पाकर उसकी साढ़े तीन साल की बेटी को अगवा कर अपने घर ले गया और दुराचार किया। दोस्त के साथ बेटी को घर से गायब देख मजदूर घबरा गया। छानबीन करने पर पता चला कि कुंदन बच्ची को ले जाते हुए दिखा है। मासूम करीब सात घंटे बाद घर के बाहर मिली। बदहवास दे...