विकासनगर, जून 26 -- कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड़ के पास हुए कार हादसे में मृतक दीपक सती और प्रियांशु चौहान अपने घर के अकेले लकड़े थे। दीपक की दो बहने और प्रियांशु की एक बहन है। दीपक सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करता था, जबकि प्रियांशु चौहान बीकॉम का छात्र था। तीनों मृतक और घायल युवक आपस में दोस्त थे। घायल मयंक चौहान भी देवभूमि इंस्टीट्यूट का छात्र है। बताया जा रहा है चारों दोस्त की पार्टी में शामिल होने चकराता जा रहे थे। हालांकि, पार्टी किसकी थी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, क्योंकि गंभीर घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जजरेड़ के समीप हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है। इनमें से प्रियांशु चौहान और घायल मयंक चौहान देवभूमि इंस्टीट्यूट के छात्र हैं, जबकि दो युवक सेलाकुई स्थिति एक कंपनी में कार्...