फिरोजाबाद, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड की पहली पाली में एक केंद्र पर दोस्त के स्थान पर हाईस्कूल की परीक्षा देते हुए मुन्नाभाई को पकड़ लिया। केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी पुलिस को सौंप दिया। दोनों पर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को आरोपी को जेल भेजा जाएगा, वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। एका के श्री धनीराम पब्लिक इंटर कालेज नगला पोपी के छात्रों का सेंटर श्री राजवीर सिंह आदर्श इंटर कालेज में गया है। सोमवार सुबह 8.30 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थी अपने-अपने कक्ष में बैठ गए। 9.30 बजे केंद्र व्यवस्थापक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आंतरित सचल दस्ता प्रवेश पत्र चेक कर रहा था। कक्षा संख्या 14 में एक परीक्षार्थी पर संदेह हुआ। उसके प्रवेश पत्र पर दूसरे परीक्षार्थी का फोटो चस्पा था। जांच की गई तो चला कि वह अवकेश पुत्र रामप्रकाश निवास...