पलामू, जुलाई 20 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नावा बाजार थाने के ब्रह्मोरिया गांव से चोरी गई ट्रैक्टर को पुलिस ने चैनपुर थाने के मझिगांवा से बरामद करते हुए आरोपी दीपक चौरसिया व कथित मालिक अशोक दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। गहन पूछताछ के बाद रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध मिले पर्याप्त सबूत के आधार पर उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नावा बाजार के थाना प्रभारी ने बताया कि 13 जून की रात में ब्रह्मोरिया निवासी अशोक दुबे के घर के बाहर पार्क कर दिया गया एक ट्रैक्टर की चोरी हुई थी। शंकर महरा ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मिली गुप्त सूचना का सत्यापन के क्रम में चैनपुर थाने के मंझिगंवा में छापेमारी क...