रामगढ़, जुलाई 13 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। नौजवान नशीले पदार्थों का सेवन कर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसका ताज़ा मामला बरकाकाना ओपी में घटित घटना से उजागर हुआ है। करीबी दोस्त और रिश्तेदार ने ही लापता युवक दुर्गी निवासी सऊद अंसारी की निर्मम हत्या कर शव को बंद ईंट भट्ठा में डाला था। पुलिस के सख़्ती के बाद हिरासत में लिए गए दो लोगों में एक आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। सूत्र की माने तो सउद अंसारी अपने दोस्त पीरी निवासी आफ़ताब अंसारी और मोसेरा भाई एबाद अंसारी के साथ नशा करते हुए पैदल पीरी टांड स्थित गोड़धसवा पहुंचे। इस बीच आपसी रंजिश में एबाद अंसारी और सऊद अंसारी के बीच में कहा सुनी शुरू हुआ और आपस में लड़ने लगे। इस बीच मुशायरे भाई ने भुजली निकालकर ताबड़तोड़ चार-पांच बार वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव छिपाने के लिए बं...