ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 12 -- नॉलेज पार्क में पैरामेडिकल की छात्रा ने सहपाठियों से विवाद होने के बाद गुरुवार की दोपहर कॉलेज की दूसरी मंजिल की बालकनी में खड़े होकर कूदने की कोशिश की। कॉलेज के स्टाफ और छात्रों ने किसी तरह उसको समझाकर नीचे उतारा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि छात्रा का उसकी सहपाठियों से रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस द्वारा छात्र के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद छात्रा की काउंसलिंग की गई। पुलिस ने छात्रा को परिजनों के साथ घर भेज दिया। ग्रेटर नोएडा में एक लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने समझाकर बचाया, नॉलेज पार्क स्थित कैलाश इंस्टिट्यूट में पैरामेडीकल की छात्रा नाराज होकर बालकनी पर चढ़ी #noidakhabar pic.twi...