पीलीभीत, जुलाई 27 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी गांव के ही रहने वाले युवक के साथ ढाई साल पूर्व हुई थी। आरोप है कि पति के पहले से ही कई लड़कियों के साथ अफेयर चल रहा था और वह उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनता है। जब इसकी जानकारी लगी तो उसने अपने पति की इस हरकत का विरोध किया। उसके बाद से ही पति उसके साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। 24 जुलाई को पति उसको अपने साथ कार से ले गया था और रास्ते में दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। दोस्तों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर पति ने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर मायके के दरवाजे पर फेंक कर फरार हो गया। तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...