प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- रानीगंज/दुर्गागंज, हिंसं। इलाके के चौहर्जन देवी धाम के पास दोस्तों संग बुधवार दोपहर सई नदी में नहा रहे किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। साथ नहाने वाले दोस्तों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जानकारी होते ही परिजन भी भागकर पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार मच गया। रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय भारतराय निवासी इकबाल हुसैन का 17 वर्षीय बेटा इकरार बुधवार दोपहर अपने दोस्तों 19 वर्षीय अलबक्स, 21 वर्षीय सुफियान, 20 वर्षीय मस्तान और 19 वर्षीय साबे आलम के साथ चौहर्जन देवी धाम के पास सई नदी में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में जाने से इकरार डूबने लगा। यह देख साथी उसे बचाने का प्रयास करने लगे। साथियों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इकरार...