नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- दिल्ली के गुजरांवाला इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में 16 साल के लड़के की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि लड़का दोस्तों संग रेस्टोरेंट में घूमने आया था। लड़के का नाम कबीन है और 11वीं का छात्र था। पुलिस को शनिवार को एक पीसीआर कॉल मिली और मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि घायल कबिन को उसके दोस्त पहले ही असप्ताल ले जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कबीन आर्यमन, कबीर और यश त्यागी के साथ रेस्टोरेंट में था। पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जांच में पाया कि सभी दोस्त सीढ़ियों के जरिए बिल्डिंग की छत पर पहुंचे थे। इसके बाद कबीन एक प्लास्टिक शेड पर चढ़ गया था। यह भी पढ़ें- दिल्ली में बदलने जा रहा है मुफ्त बस सफर का तरीका, पूरी हो चुकी है तैयारी यह भी पढ़ें- कोहरे ने सड़क से आसमान तक लगाई रफ्तार पर ब्रेक, दर्जनों ट्रेनें और ...