प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उफनाई गंगा को दोस्तों के साथ देखने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना रविवार शाम को हुई। दारागंज थाने की पुलिस ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, सलोरी निवासी 22 वर्षीय उदय कुमार रविवार को अपने दोस्त गौरव व अंकित के साथ बाढ़ देखने निकला था। तीनों दोस्त पहले बक्शी बांध गए। जहां तीनों ने शराब पी। इसके बाद घूमते हुए बड़े हनुमान मंदिर के समीप पहुंचे। इस दौरान सीढ़ी से पैर फिसलने से उदय उफनाई गंगा में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में अंकित भी डूबने लगा। शोरगुल सुनकर पहुंची जल पुलिस व गोताखोरों ने अंकित को बचा लिया, लेकिन उदय डूब गया। पुलिस ने खोजबीन कर शव को ...