गंगापार, अगस्त 8 -- कई दोस्तों के साथ नहाने गया युवक तालाब में डूब गया। बाद में गोताखोरों ने किसी तरह उसका शव बाहर निकाला। मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत परासिनपुर गांव निवासी सुरेश भारतीया के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। जिनमें से तीसरे नंबर का पुत्र 18 वर्षीय अजीत भारतीया शुक्रवार दोपहर बाद अपने कई साथियों के साथ क्षेत्र के ही प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित अरवासी मय बहादुरगढ़ के रानी का तालाब में नहाने के लिए अपने दोस्तों विवेक, शिबू व अन्य दोस्तों के साथ गया हुआ था। सभी तालाब में नहाने उतरें नहाकर अन्य लोग तो वापस आ गये पर अजीत नहीं निकला। दोस्तों ने देखा तो हल्ला मचाया। बाद में गोताखोरों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्...