लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ। सैरपुर के सरौरा में शनिवार को दोस्तों संग गोमती में नहाने गया युवक डूब गया। सैरपुर पुलिस ने रविवार को गोताखोरों की मदद से उसे खोजकर बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मड़ियांव के नौबस्ता निवासी ड्राइवर दिलीप साहू शनिवार को सीतापुर सिधौली के आकाश कुमार व नवनीत गुप्ता के साथ सरौरा स्थित गोमती में नहाने गया था। पुलिस के मुताबिक आकाश और नवनीत नदी के किनारे बैठे थे तभी दिलीप नहाने के लिए चला गया। इस बीच वह गहरे पानी में डूबने लगा। दिलीप को डूबता देख आकाश और नवनीत चीख पुकार मचाने लगे। देखते ही देखते वह पानी में डूब गया। थाना प्रभारी सैरपुर मनोज कुमार कोरी ने बताया कि शनिवार को गोताखोरों की मदद से आकाश को खोजने का प्रयास किया था पर उसका कुछ पता नहीं चल सका था। रविवार को सुबह गोताखोरों ने आकाश को खोजकर बाहर निकाला। पर त...