रामपुर, जुलाई 18 -- बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर रामगंगा नदी में डूब गया। घबराए दोस्त गांव तो लौट आए, लेकिन किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। रात तक बेटा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान गांव के ही एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में वे नदी की ओर जाते दिखे। इसके बाद दोस्तों से पूछताछ कर नदी में तलाशना शुरू किया। करीब चौबीस घंटे बाद शव बरामद हुआ तो परिवार में मातम पसर गया। मां फरजाना का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी दिलशाद शाह मजदूरी करता है। बुधवार को दिलशाद का बेटा फैजान (10) अपने दोस्त अयान, अजीम और शान के साथ पड़ोस के गांव गलपुरा से गुजर रही रामगंगा नदी में नहाने गया था। पुलिस के मुताबिक अयान और फैजान नहाने के दौरान गहरे में उतर गए। इससे फैजान डूब गया। घटना से सहमे तीनो...