नई दिल्ली, जुलाई 29 -- दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे को खास बनाना है तो आप एक ट्रिप प्लान करें। फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को आता है, इस साल ये दिन 3 अगस्त को मानाया जाएगा। ऐसे में अगर आप चाहें तो दो दिन का शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां हम कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जो शॉर्ट ट्रिप के लिए परफेक्ट रहेंगी और आप यहां सुकून के कुछ पल भी बिता सकते हैं।1) चोपता उत्तराखंड का छोटा सा गांव है। ये जगह छोटी होने के बावजूद भी ट्रेवलर्स की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां पर अधिकतर ट्रेकर्स आते हैं, क्योंकि यह तुंगनाथ, चंद्रशिला और देवरिया ताल के अलग-अलग ट्रेक के लिए बेस कैंप का काम करती है। इस जगह पर कुछ घूमने की जगह भी हैं जैसे तुंगनाथ मंदिर, देवरिया ताल, कांचुला कोरक मस्क डियर सैंचुरी, सारी गांव, ओंकार रत्नेश्वर महादेव, चंद्र...