इटावा औरैया, जनवरी 7 -- इटावा। चंपानेर गांव में दोस्तों के साथ बाहर जाने से मना करने पर युवक ने जहर खाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बसरेहर थाना क्षेत्र के चंपानेर गांव निवासी 19 वर्षीय अविनाश शर्मा पुत्र धर्म सिंह शर्मा मंगलवार दिन में गांव के लड़कों के साथ घूमने जाना चा रहा था, लेकिन उसके बड़े भाई आशुतोष शर्मा ने उसे बाहर जाने से रोक दिया। इसी बात से नाराज होकर अविनाश ने गुस्से में आकर जहर खा लिया। परिजनों को जब उसकी हालत बिगड़ती दिखी तो आनन फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। अविनाश इंटर का छात्र था और परिवार में दो भाइयों व तीन बहनों ...