लखनऊ, मई 6 -- दोस्तों संग घूमने निकले रूप किशोर रावत (24) का शव मंगगलवार को नगराम के अचली खेड़ा स्थित इंदिरा नहर में मिला। रविवार को मजूदरी कर दोस्तों के साथ घूमने गया था। भाई ने दोस्तों से पूदताछ की मांग की है। सुशांत गोल्फ सिटी के कुल्ली खेड़ा निवासी संतराम के मुताबिक भाई मजदूर रूप किशेार रावत रविवार सुबह काम पर निकला था। इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया। परिवार वाले रूप किशोर की तलाश कर रहे थे। इस बीच उसके दोस्त नितिन व उन्य साथी ने बताया कि वह तीनों लोग भटवारा गांव के पास इंदिरा नहर में नहाने गए थे। इस बीच गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। डर के कारण उन्होंने किसी को इस बारे में नहीं बताया। खोजबीन में भटवारा में नहर किनारे रूप किशोर की चप्पल व कपड़े मिले। इसके बाद से लगातार नहर में खोजबीन की जा रही थी। मंगलवार को नगराम के अचली खेड़ा स्थित...