आरा, फरवरी 24 -- -भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव में रविवार की रात हुई घटना -सोमवार की सुबह गांव स्थित मुर्गा फॉर्म के पास एक झोपड़ी से मिला शव -परिजनों का दो दोस्तों पर हत्या का आरोप, एक गिरफ्तार -शव का पोस्टमार्टम करा मामले की छानबीन में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव में रविवार की रात घर से बुलाकर ले जाने के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार की सुबह गांव स्थित मुर्गा फॉर्म के समीप एक झोपड़ी से मिला है। उसके नाक से खून बह रहा था। बाएं आंख पर खून लगा था। जीभ बाहर निकली थी और गर्दन पर लाल निशान था। इसके अलावा सीने पर लाल व काला निशान, दोनों बांह पर लाल निशान और दोनों हाथ की कलाई पर बांधने जैसे निशान मिले हैं। इस कारण परिजनों की ओर से उसके दोस्तों पर गला दबा हत...