मिर्जापुर, जुलाई 4 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर गुरुवार की दोपहर दोस्तों संग गंगा में स्नान कर रहा छात्र डूब गया। पुलिस ने देर शाम तक गोताखोरों से तलाश कराई, लेकिन लापता छात्र का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने से तलाश कार्य भी बंद करा दिया गया है। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर कलवारी गांव निवासी इलियास का 14 वर्षीय पुत्र इमरान चील्ह थाना क्षेत्र के दलापट्टी गांव स्थित मदरसा में कक्षा 5 का छात्र था। वह मदरसा के हास्टल में ही रहता था। मदरसा के अध्यापक हारून रशीद ने बताया कि गुरुवार की दोपहर से 10 वर्षीय साहब और 11 वर्षीय हसनैन मदरसा से निकलकर कहीं चले गए। उनको खोजने के लिए इमरान को भेजा तो तीनों मदरसा से लगभग दो किमी दूर चील्ह घाट पर गंगा में स्नान करने चले गए। स्नान करते समय इमरान गहरे पानी में चले जाने स...