लखनऊ, जून 10 -- दोस्तों संग खेलने गए जीत बहादुर यादव (15) का शव मंगलवार को बीबीडी स्थित खारजा नहर में मिला। परिवार वालों ने दोस्तों पर हत्या कर नहर में फेंक देने का आरोप लगाया है। परिवार वालों ने शंकर चौराहे पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। गोमतीनगर के ग्वारी गांव निवासी ऑटो ड्राइवर अमरनाथ यादव के मुताबिक बेटा जीत बहादुर हाईस्कूल का छात्र था। सोमवार सुबह 11 बजे वह साइकिल से मोहल्ले के दोस्तों के साथ मैच खेलने की बात कहकर गया था। देर शाम तक जीत घर लौटा तो उसकी तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार रात को गोमतीनगर थाने में बेटे जीत की गुमशुदगी दर्ज कराई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक मंगलवार सुबह बीबीडी स्थित खारजा नहर में जीत का शव उतराता मिला। दोस्तों से पूछताछ इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक जीत के परिवार वालों की शिकायत पर उ...