हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 21 -- यूपी के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम सतराव के हटवा टोला में रविवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे दोस्तों के साथ खेल रहे थे। इसी बीच गड्डे में नहाने गए और गहराई में जाने से मौत हो गई। मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हटवा टोला निवासी भीम यादव (9) पुत्र मोहन यादव व किशु यादव (8) पुत्र राम सरीखा यादव अपने घर से पढ़ने के लिए सुबह 11 बजे निकले। रविवार होने की बात कह घर वालों ने रोका तो उन्होंने शिक्षक के द्वारा बुलाने की बात कही। स्कूल बंद मिलने पर दोनों अपने दोस्तों के साथ खेलने लगे। खेलते-खेलते साथियों के साथ पानी से भरे ईंट भट्ठे के गड्ढे में स्नान करने लगे। गहराई में ज...