मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l अहरौरा बांध में 23 नंबर गेट के पास रविवार को सुबह लगभग दस बजे दोस्तों संग नहा रहे किशोर की डूबने से मौत हो गई l मौके पर पहुंची पुलिस गेट खुलवाकर किशोर को निकलवाकर स्थानीय चिकित्सालय ले गई l जहां चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। बेलखरा ग्राम पंचायत के श्रीरामपुर निवासी 15 वर्षीय शनि कुमार पुत्र शिवपूजन अपने तीन चार दोस्तों के साथ अहरौरा बांध में नहाने गया था l 23 नंबर गेट के पास उपर से कूद कर सभी नहा रहे थे l इसी बीच शनि पानी में कुदा और 23 नंबर गेट से हो रहे पानी की निकासी में कहीं फस गया। शनि के डूबते ही उसके साथी शोर मचाने लगे l थोड़ी दूर पर ही स्थित श्रीरामपुर उसके घर पर शनि के डूबने की सूचना दी l सूचना पाते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई l सूचना ...