लखनऊ, मई 13 -- बीकेटी में चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर मरीनो वाटर पार्क में डूबने से सनी राठौर की मौत के मामले में उनके पिता ने दोस्तों पर डुबोकर मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मौत के बाद से बेटे की स्कूटी और मोबाइल भी गायब है। पुलिस आरोपों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सनी सआदतगंज लकमंडी के रहने वाले थे। दोस्त राजन समेत पांच के साथ वाटरपार्क में शनिवार को नहाने के दौरान डूबने से सनी की मौत हो गई थी। सनी के पिता ने उसके दोस्तों पर डुबोकर मारने का आरोप लगाते हुए सोमवार को बीकेटी थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। इस मामले में वाटर पार्क संचालक मनोज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके अथवा कर्मचारियों के स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरती गई। सनी और उसके दोस्त नशे में थे। डूबने...