लखनऊ, अप्रैल 5 -- लखनऊ, संवाददाता। पारा कोतवाली में महिला ने बेटी को अगवा करने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप तीन युवकों पर है। जिनके बहकावे में किशोरी घर छोड़ कर चली गई थी। जिसे परिवार वाले किसी तरह से वापस लाए। राम विहार कॉलोनी निवासी महिला की 14 वर्षीय बेटी घर से चली गई थी। जिसे आरपीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन से पकड़ कर बाल सुधार गृह भेजा था। जानकारी होने पर महिला बालगृह से बेटी को घर लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि देवाशीष, भरत साहू और अरुण कुशवाहा काफी दिनों से उसे परेशान कर रहे हैं। कई बार अभद्रता भी की है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...