मिर्जापुर, मार्च 4 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। दोस्तों ने ही घर में घुसकर नगदी व लाखों रुपए के आभूषण पार किया था। अहरौरा पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चोरी के गहने भी बरामद हो गए हैं। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है। अहरौरा थाना क्षेत्र के कसरहट्टी मोहल्ला निवासी संदीप कुमार 23 फरवरी को परिवार संग जमनिया गए थे। दो मार्च को पड़ोसियों से जानकारी मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी ने घर में देखा तो लाखों रुपए गहने व आभूषण गायब थे। पीड़ित ने थाने में नामजद के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को अहरौरा से धर दबोचा। आरोपियों के पास से चोरी के गहने व नगदी भी बरामद हुए। अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि पकड़े...