अलीगढ़, सितम्बर 24 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के गोंडा रोड़ के आसिफ बाग नीवरी निवासी जुल्फी पुत्र वीघे खां ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि एक सितंबर को मेरे भाई चांद बाबू को पड़ोस में ही रहने वाला मौनू पुत्र मुख्तार व साइन पुत्र याकूब निवासी सोखन थाना हाथरस गेट शाम को करीब साढ़े सात बजे मेरे घर आए और मेरे भाई को अपने साथ बुलाकर ले गए। उन्होंने बताया कि उसका भाई साइन के टेम्पो को चलाता था। इनका मेरे घर पर आना जाना था, इसलिए भाई को साथ जाने दिया। जब रात भर भाई घर वापस नहीं आया तो वह मौनू के घर पर गया और भाई के बारे में पूछताछ की, तो मौनू के परिजनों ने बताया कि मोनू भी घर पर नहीं है। पीड़ित अपने भाई की तलाश में इधर उधर भटकता रहा तभी पता चला कि उसका भाई मनोज के बाग वाले खेत में बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि व...