सहारनपुर, मार्च 10 -- सहारनपुर, संवाददाता। महानगर के जनकनगर में लैब टेक्नीशियन ने साथ ही नौकरी करने वाले दोस्तों से प्रताड़ित होकर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सुसाइड नोट के आधार पर थाना जनकपुरी में मृतक के पिता ने बेटे के चार दोस्तों के खिलाफ थाना जनकपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव उमरी मजबता निवासी अजय कुमार (25) पुत्र सुनील कुमार दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करता था। वह थाना जनकपुरी में क्षेत्र के जनकनगर में होमगार्ड वाली गली में कमरा लेकर किराए पर रहता था। अजय कुमार ने कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक और मोहल्ले के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। इसकी सूचना थाना जनकपुरी पुल...