अररिया, अप्रैल 23 -- पुलिस ने हत्या कांड का किया खुलासा,हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू किया बरामद,अन्य की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी अररिया, निज संवाददाता अररिया-जीरोमाइल एबीसी नहर रोड किनारे जहांगीर बस्ती वार्ड संख्या 18 में टोटो चालक मो कलाम की आपसी विवाद में उनके दो दोस्तों ने ही गला रेत कर की थी। पुलिस ने टोटो चालक हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी इस्लाम नगर वार्ड संख्या 27 का रहनेवाला सफीक, पिता स्व नूर मोहम्मद है। यहां बता दे कि सोमवार की सुबह अररिया-जीरोमाइल एबीसी नगर जहांगीर बस्ती के समीप गला कटा हुवा एक व्यक्ति की लाश मिली थी। शव की शिनाख्त शहर के इस्लामनगर, वार्ड संख्या 27, के रहने...