बेंगलुरु, अक्टूबर 3 -- कर्नाटक के पुट्टेनहल्ली में वैवाहिक उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न, ब्लैकमेल और शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में पति और अन्य आरोपी परिवारजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार, पीड़िता की शादी दिसंबर 2024 में सैयद इनामुल हक के साथ हुई थी। शादी उनकी सगाई के लगभग दो महीने बाद थी। शादी के समय, 340 ग्राम सोने के आभूषण और एक यामाहा बाइक शादी के इंतजाम के तौर पर दी गई थी। हालांकि, शादी के तुरंत बाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे ब...