बिजनौर, जनवरी 28 -- दोस्तों के ग्रुप में खुदकुशी का मैसेज कर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। गांव हाफिजाबाद निवासी दयाराम का पुत्र पीयूष (34 वर्ष) उत्तराखंड के रूद्रपुर के निजी कंपनी में अकाउंटेंट था। वहीं पर किराये के कमरे रहता था। जबकि उसकी पत्नी गांव में ही थी। बताया जाता है कि सोमवार शाम किसी समय उसने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन आत्महत्या से पहले उसने दोस्तों के ग्रुप में फांसी लगाए जाने की सूचना वायरल कर दी। जब तक उसके दोस्तों ने वायरल सूचना को पढ़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और तुरन्त ही युवक के कमरे पर गए। घटना की सूचना परिजनों के साथ साथ रुद्रपुर पुलिस को दी गई। युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिलते ही पर...